सडीआरएफ ने सिलीसेढ़ झील में डूबे 25 वर्षीय युवक के षव को निकालने में सफलता प्राप्त की।

Share:

दिनेश शर्मा “अधिकारी”।

अलवर । पुलिस कन्ट्रोल रूम अलवर से एसडीआरएफ ए कम्पनी जयपुर की मानसून सत्र 2022 में आपदा राहत हेतु अलवर जिले में तैनात रेस्क्यू टीम ए-4 प्रभारी हैड कानि0 श्री पप्पूराम को सूचना मिली कि पुलिस थाना सदर जिला अलवर के अन्तर्गत सिलीसेढ झील में एक युवक डूब गया है, आप अविलम्ब घटनास्थल के लिए रवाना हो।

उक्त सूचना रेस्क्यू टीम प्रभारी ने एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम जयपुर को दी, एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम ने सेनानायक श्री पंकज चैधरी से अनुमति प्राप्त कर रेस्क्यू टीम प्रभारी अलवर को अविलम्ब घटनास्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिये। रेस्क्यू टीम ए-4 प्रभारी 10 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ रात्रि 09ः12 बजे घटनास्थल पर पहुँचकर टीम कमाण्डर ने स्थिति का जायजा लेने के बाद कमाण्डेन्ट को बताया कि पुलिस थाना सदर जिला अलवऱ के अन्तर्गत सिलीसेढ झील में एक युवक डूब गया है, झील में काफी संख्या में मगरमच्छ है, झील की गहराई 40 फीट तथा तल में 5 फीट तक दलदल भी है। स्थानीय प्रशासन के आदेशानुसार झील में मगरमच्छ एवं अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू आॅपरेशन कल प्रातः जल्दी शुरू किया जायेगा। एसडीआरएफ राजस्थान सेनानायक ने टीम कमाण्डर को रेस्क्यू टीम की सुरक्षा एंव रेस्क्यू से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं गणपति महावर डिप्टी कमाण्डेन्ट तथा श्री सुरेश कुमार महरानियां को आॅपरेशन के निकटम सुपरवीजन हेतु नियुक्त किया।
आज 28.06.2022 को प्रातः 07ः40 बजे रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुँचकर टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवानों श्री श्रीराम, श्री कुलदीप सिंह, श्री गिरधारी लाल, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री भैरूबक्स, श्री बजरंग लाल, श्री दिनेश कुमार, श्री मनराज, श्री राजीव कुमार तथा श्री महेश कुमार ने रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया। सबसे पहले टीम के जवानों ने मोटर बोट को तेज गति से झील में चलाकर झील के पानी को तल तक हिलाया उसके बाद बिलाई, बांस, लाईफ बाॅय एवं रेस्क्यू रोप की सहायता से झील में गहन सर्च आॅपरेशन चलाया। श्री मनराज कानि0 741 ने डीप डाइविंग सेट की मदद से सिलीसेढ झील के तल पर जा कर सर्च किया। दोपहर 01ः30 बजे अथक प्रयास तथा कडी मेहनत से रेस्क्यू टीम के जवान श्री मनराज ने स्कूबा डाइविंग की मदद से शव को खोज निकाला। रेस्क्यू टीम ने सिलीसेढ झील में डूबे संदीप पुत्र श्री लक्ष्मण कुम्हार उम्र 25 वर्ष निवासी गांव तसींग तहसील बहरोड जिला अलवर के शव को बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द कर दिया।


Share: