एसडीएम व तहसीलदार ने ग्राम पारासराय का भ्रमण कर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने का दिया संदेश

Share:

अमित कुमार गर्ग ।

जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार द्वारा दिए गये निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर द्वारा संयुक्त राजस्व टीम के साथ विकासखंड इटियाथोक के ग्राम पारासराय का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।

उन्होंने बताया है कि ग्राम सभा की नवीन परती भूमि पर रह रहे लोगों से वार्ता की गयी तथा लेखपाल को जाँच कर पात्रों को भूमि आवंटित करने की कार्यवाही के लिए 03 दिवस का समय दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ गाँव के तालाब का निरीक्षण किया गया तथा अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण 07 दिवस के अंदर स्वयं हटाने के लिए निर्देशित किया गया अन्यथा राजस्व टीम नियमानुसार हटायेगी और पेनल्टी भी वसूल करेगी।

इस अवसर पर संबंधित ग्राम सभा के लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share: