नुक्कड़ नाटक मंचन : कहानी कूड़ेदानों की

Share:

मनीष कपूर।

कलाकारों ने कूड़ेदान बन सुनाई अपनी दास्तान ।

आज दिनांक 11 मार्च 2022 को अपराहन 12:00 बजे साउथ मलाका प्रयागराज में नगर निगम प्रयागराज द्वारा आयोजित विशेष जागरूकता अभियान स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान के कलाकारों द्वारा कृष्ण कुमार मौर्य के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक कहानी कूड़ेदानों की मंचन किया गया।

नुक्कड़ नाटक की शुरुआत में मोहम्मद करीम और रोशनी मौर्य ने पति पत्नी की भूमिका में छत से फेंके जाने वाली गली मोहल्ले के कचरे को दिखाया।

मंचित इस एक कलाकार जहां नीला कूड़ेदान बंद कर दर्शकों को सूखे कचरे के निवारण हेतु उपाय बताएं एवं अपनी दास्तान भी सुनाई वहीं हरा कूड़ा दान बना कूड़ेदान में गीले कूड़े के निस्तारण के बारे में विस्तार पूर्वक दर्शकों को समझाया।

नीला कूड़ेदान बने इश्कजादे फिल्म में काम कर चुके प्रदीप कुमार ने अपनी अभिनय क्षमता से दर्शकों से बीच-बीच में प्रश्न भी किया।

वही हरा कूड़ेदान बने शिवेश सिंह ने अपनी दु:खद दास्तान दर्शको को सुनाया की किस तरह से लोग कचरा कूड़ेदान में नहीं डालते हैं।

इस नुक्कड़ नाटक का संयोजन नीलकंठ एस डबल्यू एस प्रा. लि. व कैरियर कंसलटेंट एसोसिएशन के तत्वाधान में किया गया।

मंचन के दौरान हेड श्रीकांत यादव, राकेश जी, यतेंद्र सिंह नगर निगम के जोनल हेड मयंक यादव, सेनेटरी इंस्पेक्टर पूजा सिंह, प्रोडक्ट मैनेजर प्रदीप मिश्रा, राजू श्रीवास्तव सुपरवाइजर विजय मिश्रा
सीसीए संस्था के उज्जवल पांडे सुपरवाइजर अर्चना एवं अजय रोहित पूजा पूनम पूजा वर्मा आदि मौजूद रहे।

नोट : कल 12 मार्च 2022 को 11 बजे पुनः नुक्कड़ नाटक का अरतरसुइया में किया जायेगा।


Share: