सांसद रीता जोशी ने स्कूलों की फीस माफी हेतु लिखा उपमुख्यमंत्री को पत्र
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी ने उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की 3 महीने की फीस माफ करने की मांग की है । उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना संकट संक्रमण के काल में लगभग 3 माह से प्रदेश के समस्त स्कूल कॉलेज बंद है उसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के अलावा अधिकांश मध्यम एवं निम्न वर्ग के परिवारों पर आर्थिक संकट है क्योंकि उनकी आमदनी या तो खत्म हो गई है या तो बहुत कम हो गई है अतः निजी अथवा सरकारी स्कूलों को अपनी फीस माफ करनी चाहिए। ज्ञात हो कि प्रयागराज में बड़े पैमाने पर निजी स्कूलों और सरकारी स्कूलों की फीस माफी के लिए आंदोलन चल रहा है इसी सिलसिले में कुछ दिनों पहले अभिभावक एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता ने प्रयागराज मंडल के कमिश्नर और जिलाधिकारी के अलावा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और कई प्रतिनिधियों से मुलाकात भी की थी। विजय गुप्ता ने कहा कि सांसद जी का प्रयास सराहनीय है ,इसी तरह से अन्य जनप्रतिनिधि भी करते हैं तो सरकार पर दबाव बनेगा और कोरोना काल में आर्थिक तंगी झेल रहे अभिभावकों को राहत मिलेगी। विजय गुप्ता इसके पहले भी होली केेे तत्काल बाद लााक डाउन प्रभावी हो जानेे के कारण उत्तर प्रदेश सरकार के जनप्रतिनिधियों और प्रयागराज मंडल के अधिकारियोंं से इस सिलसिले में मुलाकात कर चुके हैं परंतु किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा इस तरह का पहला व सराहनीय प्रयास है।
सौरभ सिंह सोमवंशी (पत्रकार)