वाराणसी मे वैक्सीन संकट

Share:

उत्तर प्रदेश में टीकाकरण जोर शोर से चल रहा है और कोरोना की दूसरी लहर भी अपने पैर जोर शोर से पसार रही है। ऐसे में खबर मिली है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में वैक्सीन का संकट प्रारंभ हो गया है। बुधवार को कुछ केंद्रों पर अचानक वैक्सीन ख्त्म हो जाने के कारण कई लोग टीका बिना लगवाए ही लौट गए। अब अगर गुरूवार को टीका नहीं मिला तो टीकाकरण का कार्यक्रम नहीं हो पाएगा।

वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग ने ५॰ से अधिक स्थानों पर टीकाकरण करवाना प्रारंभ कर दिया है। बीएचयू जिला महिला अस्पताल, ईएसआईसी पांडेयपुर, शहरी ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों को मिलाकर टीकाकरण करवा रही है अचानक टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ बढ़ गई क्योंकि सरकार ने १ अप्रैल से ४५ साल के ऊपर के सभी लोगों को टीका लगवाने का आदेश दिया है। बुधवार को भी निर्धारित समय पर केंद्रों पर टीकाकरण प्रारंभ हुआ। बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंचे थे। कुछ केंद्रों पर तो दो तीन घंटे में ही लक्ष्य पूरा हो गया और कहीं पर टीका खत्म हो गया, लगाने वाले बिना टीका लगाए लौट गए।

टीका समाप्त हो जाने से स्वास्थ्य विभाग के फोकस टीकाकरण पर भी असर पड़ने के आसार हैं। गुरूवार तक टीका न आया तो वाराणसी को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की शासन स्तर पर बात चीत चलती रही। परंतु रात आठ बजे तक टीका नहीं आया था।

सीएमओ डा॰ वीण् बीण् सिंह के अनुसार वैकसीन संकट है लेकिन सभी स्थानों पर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। गुरूवार को कुछ चुने हुए केंद्रों पर टीकाकरण होगा। शासन को वैक्सीन संकट के बारे में बता दिया गया है। वैक्सीन कब आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता।


Share: