सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक “बंद करो भ्रष्टाचार” का मंचन

Share:

मनीष कपूर।

आज दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को सारंगापुर प्रयागराज में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड प्रयागराज के द्वारा धरोहर कला संगम एवं नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक “बंद करो भ्रष्टाचार” का मंचन किया गया ।

जिसके माध्यम से देश में दीमक की तरह लगे भ्रष्टाचार को नाटक के अलग-अलग दृश्य में दर्शाया गया । नाटक के एक दृश्य में एक लड़की फांसी लगाकर अपनी जान दे देती है और सुसाइड नोट में यह लिखती है कि मेरा बाप बिजली चोर नहीं था। यह घटना लड़की के बाप को पता चलती है तो समस्त गांव शपथ लेता है कि आज के बाद भ्रष्टाचार ना करेंगे ना करने देंगे।

बेटी का बाप कहता है कि बेटी हम तुम्हारी मौत को जाया नहीं होने देंगे।

पावर ग्रिड कारपोरेशन के सभी अधिकारियों ने नाटक की भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस नाटक का लेखन व निर्देशन कृष्ण कुमार मौर्य ने किया था कार्यक्रम संयोजक: सोनाली चक्रवर्ती रही एवं कलाकारों में कनिष्क सिंह, मोहम्मद करीम, कुमुद कनौजिया, कौस्तुभ मणि, पिंटू प्रयाग,प्रदीप कुमार एवं कृष्ण कुमार मौर्य रहे।


Share: