सरदार अजीत सिंह को वारडन्स ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज। लोकप्रिय सरदार अजीत सिंह जी पप्पू सिल्क स्टोर डिप्टी चीफ़ वार्डन, सिविल डेफेंस, प्रयागराज का अन्तिम संस्कार रसूलाबाद घाट पर हुआ सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुये सिविल डिफेन्स के बरिष्ठ पदाधिकारी वार्डन्स ने भावभीनी श्रद्धान्जली अर्पित करते हुये शोक प्रकट किया ।प्रमुख सचिव सिविल डिफेन्स राजन शुक्ला ने दूरभाष के माध्यम से शोक प्रकट करते हुये परिजनों को सांत्वन दी शोक प्रकट करने वालो में प्रमुरव रूप से चीफ वार्डेन अनिल कुमार डिप्टी चीफ सादिक हुसैन सिद्दिकी डिप्टी कंट्रोलर ओंकार शर्मा महेन्द्र सक्सेना एल के अहेरवार रवि शंकर द्विवेदी धीरज नागर सुधीर सक्सेना रौनक गुप्ता प्रमोद भारतीया प्रदीप सिंह चौहान सुरेन्द यादव अजय गौड़ सिव सेवक सिंह सहित सभी प्रखंडों के वार्डेन्स ने शोक व्यक्त किया ।
सौरभ सिंह सोमवंशी