संयुक्त पुलिस टीम को मिली कामयाबी अवैध शराब व गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
प्रयागराज।थाना मेजा एवं एसओजी नारकोटिक्स पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है।टीम ने सिरसा क्षेत्र से एक अभियुक्त को दबोच कर बारह सौ ग्राम अवैध गाँजा के साथ 194 शीशी देशी शराब बरामद की है।जानकारी के अनुसार बरामद गांजा व शराब के साथ आरोपी को थाने पर लाकर पुलिस कार्यवाही की गयी।
डी.आई.जी./एस.एस.पी. प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर एस.पी. यमुनापार चक्रेश मिश्र के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान क्रम में प्रभारी निरीक्षक मेजा सुनील कुमार वाजपेयी के पर्वेक्षण में उपनिरीक्षक रवि शर्मा व उप निरीक्षक सुशील यादव सहित मेजा की पुलिस व एस.ओ.जी.नारकोटिक्स उपनिरीक्षक महावीर सिंह उपनिरीक्षक प्रिन्स दीक्षित साइवर सेल की टीम मेजा क्षेत्र में मौजूद थी।तभी मुखबिर से सूचना मिली की सिरसा में टाल चौराहे के समीप एक संदिग्ध ब्यक्ति खड़ा है। जिसके बाद संयुक्त पुलिस टीम दबिश दी।इससे पहले सोनू केशरी पुत्र विजय शंकर निवासी सिरसा प्रयागराज भाग पाता पुलिस ने अवैध गाँजा एवं शराब के साथ दबोच लिया।