झारखंड: रेमडिसीवर के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं RIMS में मरीज़ : संजय पोद्दार

Share:

डा0 अजय ओझा ।

रेमडि सिवर सिर्फ वीआइपीओ को दिया जा रहा है ।

झारखंड सरकार लोगों को राम भरोसे छोड़ा रिम्स की स्थिति ठीक नहीं। स्वास्थ्य मंत्री अपने अपने चेंबर से बाहर निकले ट्रामा सेंटर में आकर स्थिति का जायजा लें स्थिति समझ में आ जाएगी।

झारखंड प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव संजय पोद्दार ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि रिम्स में रेमडीसीवर की घोर किल्लत है इसके अभाव में प्रत्येक दिन अनगिनत लोग मर रहे हैं सरकार अविलंब इस दवाई की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यहां पर रेमडिसिवर सिर्फ VIP और पहुंच वाले लोगों को ही डोज दिया जा रहा है आम मरीज को ना के बराबर यह उपलब्ध कराया जा रहा है डॉक्टर को कहने पर हमेशा सप्लाई नहीं होने का बहाना बनाया जाता है वहीं दूसरी ओर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इसकी कमी नहीं होने का ढोल पीट रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री जी अपने चेंबर से बाहर निकले और रिम्स के ट्रामा सेंटर की वस्तु स्थिति से अवगत हो। राजनीति जीवन भर करेंगे अभी लोग की मौत हो रही है इंसानियत के नाते कम से कम इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि आम लोगों का जान बचाया जा सके। रिम्स में डॉक्टर एवं नर्सों की भारी कमी है।जूनियर डॉक्टर एवं नर्सों के भरोसे पूरा अस्पताल चल रहा है। जबकि यह सभी अपना बेस्ट देने में लगे हैं। मरीज के हिसाब से वेंटीलेशन ऑक्सीजन एवं बेड की भारी कमी है।कोविड वार्ड में हमेशा परिजनों के रोने और चित्कार की आवाज सुनाई दे रही है लगातार लोग मरते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री से यह मांग है की रिम्स में जल्द से जल्द से जल्द रेमडिसिवर मेडिसिन डॉक्टर एवं नर्स ऑक्सीजन वेंटीलेशन सहित बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि आम लोगों की जान को बचाया जा सके।


Share: