“राज्य के पिछडो को 27 % आरक्षण सुनिश्चित करें राज्य सरकर” संजय पोद्दार

Share:

डॉ अजय ओझा।

सत्ता पाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस राजद ने जनता को धोखा दिया ।

कांग्रेस सिर्फ बयानबाजी कर रही है आरक्षण पर कोई काम नहीं हुआ ।

आरक्षण बढ़े और नियुक्ति भी शुरु हो ।

रांची, 18 दिसंबर। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव संजय पोद्दार ने राज्य में पिछड़े को 27 % आरक्षण सुनिश्चित करने की सरकार से मांग की है ।चुनाव के पूर्व झारखंड मुक्ति मोर्चा कॉन्ग्रेस राजद ने जनता से वादा किया था कि सत्ता में आते ही पिछड़ ओ को 27 % आरक्षण देंगे परंतु सत्ता में आने के बाद सत्ता के नशे में चूर सरकार ने पिछडो को धोखा दिया। राज्य सरकार और कांग्रेस जब विधानसभा सत्र शुरु होते हैं तो पिछडो को लॉलीपॉप दिखाया जाता है और वह भी सिर्फ अखबारों में बयान बाजी तक ही सीमित होकर रह जाती है। सत्ता पाने के लिए घोषणा करने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा कॉन्ग्रेस और राजद की सरकार अपने वादे से मुकर रही है। अब इनकी सरकार को 2 साल होने को है उन्होंने इस पर अमल करना तो दूर चर्चा भी करना जरुरी नहीं समझा। पिछडो के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस ने देश में सबसे अधिक पिछडो को ही धोखा दिया केंद्र सरकार 27% ओबीसी आरक्षण लागू कर दिया है तो राज्य सरकार को आखिर इस में क्या समस्या है। झारखंड में अभी पिछडो को 14% आरक्षण मिल रहा है उसे 27 % करने की दिशा में झारखंड सरकार को पहल करनी चाहिए आज दुर्भाग्य है कि इस सरकार में बड़ी संख्या में पिछड़े समाज के विधायक भी है और वह सब चुप्पी साधे हुए है इस चुपी का भी जवाब जनता देगी ।राज्य के पिछडो की आबादी को देखते हुए 50% आरक्षण देने की सिफारिश पिछड़ा आयोग भी कर चुका है इसके बाबजूद इसे ऐसा नहीं करके सरकार पिछडो के साथ धोखा कर रही है । सम्मेलन सरकार से मांग करती है इसी सत्र में पिछड़ो को 27% आरक्षण देने की घोषणा करें साथ ही झारखंड में होने वाले नियुक्ति में भी पिछडो को 27 % आरक्षण के आधार पर नियुक्ति में भी बहाली शुरु की जाए।


Share: