बानपुर की संगीता ने ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

Share:

दिव्यकांत बेहरा ।

खोरधा:- (10/10/2021) :- ओडिशा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा 2018 के परिणाम हाल ही में जारी किए गए हैं। हालांकि, खोरधा जिले के बानपुर की संगीता सेन ने परीक्षा में पूरे राज्य में 40वां स्थान हासिल किया है संगीता बानपुर प्रखंड के भापुर गांव के लक्ष्मीधर सेन और बिलास सेन की बेटी हैं.पिता जहां पेशे से किसान हैं वहीं मां गृहिणी हैं। एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली और कई बाधाओं को पार करने वाली संगीता ने अपनी मेहनत के दम पर परीक्षा में सफलता हासिल की है। वह बचपन से ही एक प्रतिभाशाली संगीतकार रही हैं और चार साल से ओपीएससी की तैयारी कर रही हैं। तो यह उनका दूसरा प्रयास है। उन्होंने कहा कि वह ओपीएस कैडर को लेकर आशान्वित हैं। संगीता ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। इंटरनेट पर इस मामले की चर्चा फैलने के बाद संगीता की काफी तारीफ भी हुई थी। इसी तरह बानपुर के लोगों ने मां भगवती से उनके उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की है। संगीता हाल ही में बानपुर तहसील में कनिष्ठ राजस्व सहायक के पद पर तैनात थीं और वर्तमान में बानपुर तहसील में कार्यरत हैं। इसके लिए बानपुर तहसीलदार प्रमोद कुमार पाढ़ी समेत अन्य सभी कर्मचारियों ने संगीता को बधाई दी।


Share: