समर्थ किसान पार्टी ने भारत सरकार के खिलाफ विरोध जताया व किसान अध्यादेश विधेयक वापस लेने की मांग की
मनोज कुमार करवरिया।
समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनो किसान अध्यादेश विधेयक वापस लिए जाने को लेकर आज सिराथू तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी हुई और महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक पांच सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी सिराथू राजेश श्रीवास्तव को सौंपा गया।
इस दौरान अमृत लाल केसरवानी, रमेश प्रसाद केसरवानी, सुशील पांडेय, आंनद द्विवेदी, सारूख अहमद, राम शंकर यादव, उमेश पटेल, जीतू केसरवानी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।