नहरों में जल्द पानी न छोड़ा गया तो सड़क पर उतरेंगे समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ता
कौशाम्बी समर्थ किसान पार्टी ने कौशांबी की सूखी पड़ी नहरों में जल्द पानी छोड़े जाने की जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग से मांग की है।पार्टी नेता अजय सोनी ने इस मामले में सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
अजय सोनी के मुताबिक कौशांबी जिले की रामगंगा नहर, किशुनपुर नहर, करारी नहर और सोनारी नहर एवं इनके संबंधित रजबहों में एक बूंद पानी नहीं आ रहा है और किसान परेशान है। अजय सोनी ने बताया कि इस
समय खरीफ की प्रमुख फसल धान के लिए बेहन करने एवं बेहन की सिंचाई करने का समय है।
साथ ही कुछ एक स्थानों में धान की रोपाई भी शुरू हो चुकी है, परंतु सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते किसानों को नहरों से पानी नहीं मिल रहा है जिससे किसानों का नुकसान हो रहा है।
इस संबंध में समर्थ किसान पार्टी की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के पास शिकायत की गई है और तत्काल कौशांबी की से सभी नहरों एवं रजबहों में टेल तक पानी छोड़े जाने की मांग की गई है।
समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने सिंचाई विभाग के किसान विरोधी रवैए पर चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द ही कौशांबी की नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया तो समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में आंदोलन किया जाएगा और पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। अजय सोनी ने कौशांबी जिला प्रशासन को भी किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए आगाह किया कि किसानों की धान रोपाई प्रभावित हुई तो समर्थ किसान पार्टी चुप नहीं बैठेगी अजय सोनी ने कौशांबी जिला प्रशासन से जल्द ही इस संबंध में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।
मनोज करवरिया मो0 6387244837