दीदी को चुनाव आयोग का नोटिस
इस बार दीदी को चुनाव आयोग ने सीआरपीएफ पर गलत बयानबाजी के लिए दूसरी बार नोटिस भेजा। चुनाव आयोग ने नोटिस में तृणमूल द्वारा बीएसएफ पर किए गए टिप्पणी का भी जिक्र किया और टीएमसी के आरोप को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
हुगली जिले के बालागढ़ की सभा में दीदी ने सीआरपीएफ पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर काम करने का आरोप लगाया था, यह भी कहा था कि सीआरपीएफ भाजपा की मदद करके मतदाताओं को मतदान से रोक रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि आयोग चाहे दस नोटिस भेजे सांप्रदायिक आधार पर मतदाताओं को बांटने के प्रयास का वह हमेशा विरोध करेंगी ।
ममता ने पूछा कि मोदी को कितने नाटिस मिले । वह तो हमेशा हिुदू मुस्लिम करते हैं और नंदीग्राम को मिनी पाकिस्तान कहने पर क्या हुआ।