सांसद केशरी देवी पटेल से मिले कटरा के व्यापारी

Share:

आज दिनांक 18/10/2020 को कटरा बाज़ार के समस्त व्यापारी फूलपुर सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल जी से मिले ।विगत कुछ दिनों पहले विश्विद्यालय चौराहे व कटरा के अन्य मार्गों पर सड़क के चौड़ीकरण के नाम पर स्थानीय निवासियों के मकानों व दुकानों को तोड़ने के लिए निशान लगाया गया था । चौड़ीकरण की कार्यवाही के विरोध में आज स्थानीय व्यपारियो ने अपने सांसद को ज्ञापन सौंपा । व्यापारियों ने सड़क चौड़ीकरण का विरोध करते हुए अपने सुझाव भी रखे । व्यापारियों ने यातायात की समस्या को देखते हुए कटरा के समस्त मार्गों को एकल दिशा मार्ग की व्यवस्था में लाने का सुझाव दिया । अतिक्रमण हटाने के लिए प्रसाशन का सहयोग करने के लिए भी कटरा के व्यापारियों ने सहमति जताई । साथ ही साथ पटरी दुकानदार भाइयों को नगर निगम द्वारा वेंडिंग ज़ोन में शिफ़्ट करने का सुझाव दिया ।

सांसद केशरी देवी पटेल जी ने मामले को गंभीरता से लिआ और ज़िलाधिकारी महोदय से फ़ोन द्वारा इस विषय पे चर्चा की । साथ ही साथ प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वी० सी० से भी फ़ोन द्वारा चर्चा की। सांसद जी ने आश्वासन दिया की किसी भी व्यपारी को किसी भी प्रकार का नुस्कान नहीं पहुँचेगा और कोई भी कार्यवाही होने से पहले स्थानीय व्यापारिक संगठन को विश्वास में लेकर व उनसे ताल-मेल मिलाकर हाई कार्य होगा।

ज्ञापन की एक कापी प्रयाग व्यापार मंडल को भी प्रेषित की गयी ।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री अवदेश चंद गुप्ता , प्रमोद अरोरा मोदी , उमेश केसरवानी , विवेक जायसवाल, अनूप गुप्ता , नागेंद्र जायसवाल, बृज राज तिवारी अन्नु , नवीन जायसवाल, विभूति दिवेदी , धर्मेंद्र साहू , अशोक कौशल , दीपक बलानी , किशन जायसवाल, सुभाष गुप्ता , राजेश श्रीवास्तव , संजीव श्रीवास्तव , विनय कपूर आदी लोग मौजूद रहें ।

अनिल कुमार पटेल पत्रकार

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *