शंकरगढ़ थाना अध्यक्ष को मिली बड़ी सफलता भैस चोरों को किए गिरफ्तार

Share:

प्रयागराज/शंकरगढ क्षेत्र में हो रही भैंस चोरी के मामले में पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।थाना शंकरगढ़ की पुलिस ने दो सदस्यो को गिरफ्तार कर कब्जे से चार राशि भैंसा बरामद किया गया। डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर एसपी यमुनापार चक्रेश मिश्र द्वारा क्षेत्र में चोरी लूट छिनैती करने वाले गिरोह के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु दिए गए आदेश को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष शंकरगढ़ राजेश उपाध्याय ने अपने पुलिस के साथ मिलकर भैस चोरो के गिरोह का भंडाभोड़ करते हुए शातिर चोर अनवर अली पुत्र खलील नि०खानपुर सराय अकिल कौशाम्बी तथा रामकुमार पुत्र माखन लाल पटेल नगर शंकरगढ़ को बीती रात चार राशि भैंसा वाहन समेत दबोचा है थानाध्यक्ष के अनुशार क्षेत्र में पशुओं की चोरी लगातार हो रही थी। दो दिन पूर्व ही इस मामले में एक मुकदमा विनय की ओर से लिखाया गया था। इसके बाद पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी,दो लोगो को पकडने में सफल रही शंकरगढ पुलिस/

अजय कुमार विश्वकर्मा

Share: