मिथुन का रोड शो रद्द

Share:

कोलकाता के बेहाला इलाके में गुरूवार आज ८ अप्रैल को बाॅलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती रोड शो करने वाले थे जिसे पुलिस ने कोई कारण बताए बिना रद्द कर दिया। भाजपा कार्यकर्ता इससे भड़क गए और पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया।
अभिनेत्री से नेता बनीं श्रावंती चैटर्जी बेहाला विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। मिथुन बेहाला में रोड शो करने वाले थे। पुलिस ने बिना कोई कारण बताए मिथुन का रोड शो रद्द कर दिया। इससे भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए और श्रावंती चैटर्जी के नेतृत्व में पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया।
मिथुन ने कहा कि हार के डर से टीएमसी तरह तरह की तिकड़म भिड़ा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ भी कर ले तृणमूल अपना नुकसान कम नहीं कर पाएगी। आगे उन्होंने यह भी कहा कि मैं आज करीब ३७ रैलियां कर चुका हंूं, रोड शो रद्द करने का कारण जानना चाहता हूं। हिंसा कभी हमारी ओर से शुरू नहीं होती है, उनकी ओर से होती है ऐसे में कानून व्यवस्था को क्या समस्या है।
भाजपा सूत्रों के अनुसार बेहाला विधानसभा क्षेत्र में बुधवार ७ अप्रैल रात को मिथुन चक्रवर्ती का डोर टू डोर कैंपेन भी पुलिस ने अचानक रद्द कर दिया और आज रोड शो भी। कोलकाता पुलिस चुप है।


Share: