थाना अध्यक्ष गोरखनाथ सरोज ने चलायासड़क सुरक्षा अभियान

Share:

राधे श्याम तिवारी।

गोण्डा।वाहन चालकों पैदल सायकिल मोटरसाइकिल सभी को पढाया याता यात नियम का पाठ बांटे पम्पलेट।

धानेपुर थाना अध्यक्ष गोरखनाथ सरोज धानेपुर मय हमराही पुलिस बलों के साथ सडक सुरक्षा अभियान के तहत बग्गी रोड बाजार पान्डेय बाजार टेम्पो टैक्सी तथा समस्त निजी छोटे बड़े वाहन चालकों सवारियों को‌ अपनी रक्षा याता यात के नियम कानून पालन करने‌ तथा सुरक्षित रहने का नसीहत दी।

साथ ही सभी महिला पुरूष को सडक सुरक्षा नियम का पम्पलेट देते हुये कहा इसे पढो और इस पर बिचार करो। यदि इन के तहत आप यात्रा करते हो तो कभी कोई घटना दुर्घटना नहीं होगी। बल्कि आपकी सुरक्षा होगी।
वाहन को धीरे चलाये , दुर्घटना से देर भली,जैसे अन्य महत्वपूर्ण बातें सभी सवारियों को ढोने वाले वाहनों चालको को नसीहत दी तथा बैठी सवारियों को भी समझाते हुए कहा यदि कोई वाहन चालक नियम का पालन नहीं करता है उससे यात्रा ना करें। इसी तरह इलाहाबाद बैक में भी मिशन चला कर जागरुक करते हुए कहा अक्सर देखने को मिलता है लोग हेलमेट लेकर खाना पूर्ति के तहत चलते हैं पुलिस को देख पहन लेते हैं वर्ना कभी पीछे बैठी महिला सवारी के हाथों में पहने देखा जाता है तो कुछ लोग वाहन के लेग गार्ड में लगा रखते हैं ।जो घातक है।
अपनी सुरक्षा के लिए उपयोगी सिर्फ खाना पूर्ति करते हुए यात्रा करते हैं जो जोखम का काम है।

वाहन चालकों को बिनम्रता पूर्वक समझाते हुए कहा कहा आपका जीवन अमूल्य है इसे बचाये हेलमेट आपकी सुरक्षा कवच है जरुर पहने,वाहन चलाते समय सावधानी बरतें ईयर फोन का उपयोग करने से ध्यान भंग हो सकता है जो किसी घटना दुर्घटना की वजह बन सकता है। आप घर से निकले हो वापसी आपके आने की प्रतिक्षा आपकी मां,बहन बेटी,पत्नी,नन्है मुन्ने बच्चे कर रहे हैं इस लिए अपने घर सकुशल लौटे। सभी वाहन चालकों को पुलिस द्वारा जारी पम्पलेट दिया और कहा इस नियम कानून के तहत ही वाहन चलाये। भलाई के लिए प्रयासरत हैं।इस दौरान आरक्षी डी एन सिंह, आरक्षी मुकेश यादव, महिला अरक्षी सपना सिंह, सुनीता यादव, प्रीती कौशल,सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने लोगों को जागरूक किया।


Share: