अमीरी से बोर होकर गरीबी को अपनाया

Share:

ऐसा कभी सुना है आपने कि अमीरी से बोर होकर कोंई कपल अपने जीवन की अदला बदली यानि स्वैपिंग का फैसला ले ले। आज तक आपने वाइफ स्वैपिंग सुना होगा परंतु आज लाइफ स्वैपिंग की कहानी आपको बताते हैं।
बर्मिंघम में एक करोड़पति कपल रहता है। लेकिन उन्हें अमीरी से बोरियत महसूस होने लगी थी। उन्होंने अपनी जिंदगी की अदला बदली एक गरीब कपल से करने का फैसला लिया।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार बर्मिंघम में कामिल सत्तार और उनकी गर्लफेंड फ्रानसेस्का गैरोट रहते हैं। प्रति सप्ताह उनकी आय ७ हजार यूरो है। उनके पास एक रोलेक्स घड़ी है जिसकी कीमत १२ हजार यूरो है। उनके बिजनेस की नेटवर्थ वैल्यू ३ करोड़ यूरो तक सालाना पहुंच गई है।
इधर डर्बीशायर में मेल क्ले अपनी पत्नी सोफी कूपर और ७ महीने के बेटे टेडी के साथ बड़ी मुश्किल से अपनी गृहस्थी की गाड़ी आगे बढ़ा रहा था। ब्रिटेन में लाॅकडाउन की वजह से मेल की बस ड्राईवर की नौकरी छूट गई। सोफी ने बेटे की देखभाल के लिए नौकरी छोड़ दी थी या यूं कहें कि छोड़नी पड़ी। इसीलिए उन पर बहुत मुसीबतें आने लगीं और ११ हजार यूरो का कर्ज हो गया।
कामिल सत्तार और उनकी गर्ल फे्रड ने एक सप्ताह के लिए एक गरीब कपल से अपनी जिंदगी की अदला बदली का फैसला लिया। लेकिन एक सप्ताह में ही उन्हें गरीबी की समस्याओं का अहसास हुआ और उन्होंने गरीब कपल की मदद करने का फैसला किया।
मेल की पत्नी सोफी अपने प्रिंट आर्ट के शौक को बिजनेस का रूप देना चाहती है। लेकिन गरीबी की वजह से कुछ कर नहीं पा रही है। लेकिन उनकी किस्मत में गरीबी के दिन पूरे हो चुके थे। अमीरी से परेशान कामिल ने गरीबी से परेशान क्ले के सामने एक सप्ताह के लिए लाइफ स्वैपिंग का प्रस्ताव रखा। जिसे क्ले ने तुरंत मंजूर कर लिया।
अब मेल क्ले अपनी पत्नी और बेटे के साथ बर्मिंघम में कामिल के घर आ गया और कामिल अपनी गर्ल फे्रड के साथ डर्बीशायर क्ले के घर रहने चला गया। क्ले और सोफी ने जिंदगी में दूसरी बार ५॰ यूरो कीमत की डिनर थाली का लुत्फ उठाया और लग्जूरियस जीवन बिताने लगे।
कामिल और उसकी गर्ल फेंड डर्बीशायर क्ले के घर रहने गए। वहां पहुंचकर उन्होंने क्ले की मां का कमरा साफ किया और सोफी के प्रिंट का काम पूरा किया। उन्हें क्ले के पालतू कुत्ते की देखभाल भी करनी पड़ी। अब कामिल और उसकी गर्ल फेंड को धीरे धीरे गरीबी का अहसास होने लगा।
कामिल और सोफी यह जानकर बहुत आश्चर्य चकित हुए कि क्ले अपने परिवार के भरण पोषण के लिए केवल ८ यूरो प्रतिदिन खर्च करता था । क्ले के घर में आम जरूरतों की वस्तुएं भी नहीं थीं। वहां रहते हुए उन्हें कई बकाएदारों के नोटिस मिले जिनमें पैसा न चुकाने पर कार्रवाई की चेतावनी थी।
एक सप्ताह पश्चात यानि जीवन की अदला बदली की अवधि पूरी होने के बाद दोनों परिवार अपनी जिंदगी में वापस लौट आए। कामिल और उसकी गर्लफेंड ने इस परिवार की मदद का फैसला किया। प्रति सप्ताह १७५॰ यूरो देने का फैसला ले लिया। मेल एवं सोफी की मदद के लिए कामिल ने एक वेबसाइट लाॅन्च की जिस पर सोफी अपने प्रिंट बेच सके।
कामिल की अपनी वेब डेवलपमेंट कंपनी है। यह काम उसके लिए आसान था। कामिल ने सोफी को मार्केटिंग के कई टिप्स दिए। इससे सोफी बहुत खुश है और कहती है कि उसे नए प्रिंटर और वेबसाइट की बहुत आवश्यकता थी, लेकिन अब यह समस्या दूर हो गई है। वह यह भी कहती है कि हमारे लिए यह एक नई शुरूआत है और अब हम भी अमीर बन जाएंगे।


Share: