प्रीतम नगर वासियों का मानना है कि राघवेंन्द्र प्रताप के हाथ में जादू है

Share:

जयति भट्टाचार्य।

राघवेंन्द्र प्रताप एक बहुत ही कुशल टेलर हैं जिनके हाथ में जादू है। उन्होंने करीब पांच छह साल पहले प्रयागराज स्थित प्रीतमनगर में प्रभा वेस्टर्न लेडीज टेलर्स एण्ड मैचिंग के नाम से एक दुकान खोली। राघवेंन्द्र को लोग प्रभा टेलर ही कहते हैं परंतु प्रभा उनकी बीवी का नाम है। राघवेंद्र के अनुसार शुरूआत में परेशानी हुई थी जैसा कि हर काम में आता है परंतु अब तो धंधा चल निकला है।

यह ठीक भी है क्योंकि कुछ साल पहले प्रीतमनगर में प्रभा टेलर का नाम सुनाई नही पड़ता था पर आज केवल प्रीतमनगर के लोग ही नहीं बल्कि दूर दूर से लोग वहां कपड़े सिलवाने आते हैं।

ADVT.

आज प्रभा टेलर की दुकान में सिर्फ राघवेंद्र ही नहीं उनकी दुकान में चार पांच कुशल कारीगर काम करते हैं। उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा है, उनके यहां आने वाले कस्टमरों और आस पास के लोगों का यही कहना है। विवादों से दूर रहने वाले राघवेंद्र का कहना है कि लफ़ड़े में पड़ने से धंधा प्रभावित होता है इसलिए सिर्फ अपने काम से मतलब रखो।
उनके यहां सभी तरह के सलवार सूट और ब्लाउज बनाए जाते हैं। उनके तथा उनके सभी कारीगरों के हाथ में सफाई है। सीजन हो या न हो उनके यहां हमेशा भीड़ लगी रहती है। सभी तरह के सलवार सूट और ब्लाउज तो वह बनाते ही हैं मगर अनारकली सूट उनके यहां की खासियत है। अनारकली में राघवेंद्र को महारत हासिल है। दुकान राघवेंद्र ने अपने दम पर खोल ली थी लेकिन आज उनका हाथ बंटाने के लिए कई कारीगरों के अलावा उनकी बीवी और उनका छोटा बेटा भी है जो बाप से काम सीख रहा है।


Share: