पाटन रेंज के नावा जयपुर मे जंगली पशु नीलगाय का किया गया रेस्क्यू
बेनीमाधव सिंह।
पाटन फॉरेस्ट रेंज के अंतर्गत नावाजयपुर रेंज में वन्य पशु नर नीलगाय झुंड से बिछड़ कर अचानक एक सुनसान कुएं में गिर गया। ग्रामीणों के देखे जाने के बाद इसकी सूचना पाटन रेंज के वन पाल पंचम कुमार दुबे को दी गई। श्री दुबे तत्काल घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणो के सामूहिक सहयोग से पीड़ित नीलगाय को रसी के सहारे कुआ से बाहर निकला। कुआ से बाहर निकलने केबाद नर नीलगाय दौड़कर जंगल मे प्रवेश कर गया।उपस्थित ग्रामीणो औेर वन विभाग जिन लोगो के सहयोग से नीलगाय को जिन्दा बचा लिया गया उनमे वन विभाग के वनपाल पंचम कुमार दुबे,प्रदीप पानडेय, मनातू वंरक्षी मिथलेश कुमार, नागेंद्र महतो, भानुपरसाद यादव, महेंद्र यादव, तालो प्रसाद शामिल थे।