प्रयागराज: जलियांवाला बाग हत्याकांड की स्मृति दिवस पर नाटक
मनीष कपूर।
जलियांवाला बाग हत्याकांड की स्मृति दिवस पर नाटक ‘भयंकर बर्बरता अत्याचार’ के द्वारा 12,100 शहीद एवं दो हजार घायलों को भावपूर्ण समर्पित श्रद्धांजलि दी गई ।संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार वेतन अनुदान 2021-22 वर्ष की प्रथम नाट्य प्रस्तुति संस्था सोफ्ट पावर आर्ट एंड कल्चुरल चल रंग मंडल द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड की स्मृति दिवस पर कुछ दिन पूर्व स्थान चंद्रशेखर आजाद पार्क शहीद स्थल के नजदीक आर्मी बैंड मंच पर भव्य तरीके से नाटक भयानक बर्बरता अत्याचार की सफलतापूर्वक मंत्र जिसमें मुख्य अतिथि प्ररयागराज के सिटी मजिस्ट्रेट मोहित कुमार और इलाहाबाद विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ संतोष भदौरिया थे ।
1919 के रौलट एक्ट मार्शल ला ब्रिटिश गवर्नमेंट द्वारा पारित हो गया था रात्रि 8:00 बजे के बाद 3 लोगों से ज्यादा भीड़ देखने पर गोली मारने का आदेश था । इस एक्ट का विरोध डॉक्टर सतपाल अंग्रेज नाम आने पर सत्याग्रह और अनशन करते रहे यह लोग अमृतसर के स्थानीय दुकानों को बंद करवाते थे और व्यापारियों को शामिल करते थे कुछ उपद्रवी आंदोलनकारी डिप्टी कमिश्नर को मार देते हैं । जिसमें एक औरत उन लोगों को बदला लेने के लिए आता है कसम खाता इसके बाद एक दिन बिना चेतावनी दिए ही 12 लोगों को घायल कर देता है । जलियांवाला बाग की अवस्था में रहता है जो पानी पिलाने का काम करता है यह सारा मंजर देखकर जलियांवाला बाग की मिट्टी को लेकर कसम खाता है कि मैं 1 दिन 1 दिन में बदला लेकर आऊंगा,नाटक इतना मार्मिक विषय था कि दर्शकों को जलियांवाला बाग की घटना को देखकर भावविभोर हो गए संस्था के अध्यक्ष श्री बैजनाथ जी द्वारा मुख्य अतिथि को मंच पर स्वागत किया गया और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि महोदय नाटक को तारीफ करते हुए कहा कि मूषक जितने प्रकट किए जाए उतनी कम है उन्होंने कहा कि नाटक देख कर ऐसा लगा जैसे हम जलियांवाला बाग में आ गए हैं जो कि कलाकार इस प्रकार थे उधम सिंह राहुल गौड़, किशोर उधम सिंह सिद्धार्थ गौतम, जनरल डायर आशुतोष सिंह, ओ डायर गवर्नर एसके राय भगत सिंह हिमांशु पटेल करतार सिंह उत्तम उत्तम मिश्रा डॉक्टर सतपाल भूपेंद्र सिंह शेरपुर उमा कमाल अंग्रेजी स्पेक्टर प्रभु राज नेता अरुण वर्मा जजूरी उमेश रॉकी समर पाल सौरभ नितिन आस-पास इत्यादि ने भाग लिया।