रिकार्ड परिमार्जन में उत्कृष्ट कार्य पर पटवारियों को कमिश्नर ने सराहा

Share:

शिव नारायण त्रिपाठी।

शहडोल। मध्यप्रदेश में राजस्व रिकार्डो के परिमार्जन में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शहडोल संभाग के 05 पटवारियों को कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय बुलाकर उनके कार्याें की सराहना की। गौरतलब है कि शहडोल संभाग के सोहागपुर हल्का के पटवारी प्रेमकुमार मिश्रा, बुढार हल्का के पटवारी नागेन्द्र मिश्रा, गोहपारू हल्का के पटवारी आनंद मिश्रा, कंचनपुर हल्का के पटवारी अमित द्विवेदी, पपौंध हल्का के पटवारी प्रशून्य मिश्रा द्वारा राजस्व रिकार्डो के परिमार्जन में जून माह में मध्यप्रदेश में सबसे अच्छा कार्य किया गया है। जिस पर कमिश्नर द्वारा इनको बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की गई।

कमिश्नर ने इस अवसर पर कहा कि शहडोल संभाग के पटवारियों द्वारा रिकार्डो के परिमार्जन के क्षेत्र में किया गया यह उत्कृष्ट कार्य अन्य राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरणा देगा। कमिश्नर ने कहा कि पटवारियों द्वारा किया गया यह कार्य प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग के सभी पटवारी सर्पदंश के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें। कमिश्नर ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार सर्पदंश से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया कराती है, इसकी जानकारी दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को नही है। ऐसे अशिक्षित और सीधे-साधे लोगों की पटवारी मदद करें उनके प्रकरण तैयार करें तथा सर्पदंश से मृतक व्यक्ति के परिजनों को प्राथमिकता के साथ आर्थिक सहायता मुहैया कराने के प्रयास करें। ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना तंत्र को मजबूत करने की आज भी आवश्यकता है। सूचना तंत्र मजबूत होगा तो हम प्राकृतिक आपदाओं, मौसमी एवं संक्रामक बीमारियों की स्थिति में त्वरित सहायता मुहैया करा सकते हैं। इस अवसर पर उपायुक्त राजस्व बी के पाण्डेय भी उपस्थित रहे।


Share: