आरबीआई ने रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती का किया ऐलान
नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। देश में कोरोना वायरस की महामारी से जारी जंग और 21 दिनों की लॉकडाउन से निपटने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ब्याज दरों यानी रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती की है। इसके साथ अब रेपो रेट घटकर 4.40 फीसदी हो गया है। इससे पहले रेपो रेट 5.15 फीसदी था। रिजर्व बैंक ने इसके अलावा रिजर्व रेपो रेट में भी 0.90 फीसदी की कटौती की है।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रिजर्व बैंक कोविड-19 की महामारी के मद्देनजर मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक 25 से 27 मार्च के बीच में हुई, जिसमें 4-2 के बहुमत से रेपो रेट को 0.75 फीसदी घटाने का निर्णय किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार