कालनेमि की कुटिलताई को पहचाने हनुमान,ध्वस्त हुआ मेघनाद का यज्ञ

Share:

विवेक रंजन सिंह।
विवेक रंजन सिंह।

कटरा रामलीला में आज के प्रसंग में लक्ष्मण व मेघनाद में घमासान युद्ध हुआ। शक्ति लगने के बाद लक्ष्मण मूर्छित हो गए और सुसेन वैद्य के कहने ओर हनुमान हिमालय से संजीवनी लेने गए।रास्ते में साधु का वेश बनाये कालनेमि ने हनुमान का मार्ग रोकने का षड्यंत्र रचा। सरोवर में स्नान के समय मगर वेश में देवकन्या का जब हनुमान ने उद्धार किया तो उसने कालनेमि की असलियत बताई। बात पता चलने पर हनुमान ने कालनेमि का वध किया।

कथा आगे बढ़ती है और देवी निकुंबला को प्रसन्न कर रहे मेघनाद का यज्ञ हनुमान व सुग्रीव की वानर सेना ने ध्वस्त कर दिया।

प्रांगण खचाखच भरा था। आज लक्ष्मण व मेघनाद के युद्ध पर खूब तालियां बजी। सबने अभिनय कर रहे कलाकारों की खूब तारीफ की। मेघनाद का किरदार चंकी बच्चन व लक्ष्मण का किरदार अभिषेक गिरि कर रहे हैं।

वहीं कालनेमि की भूमिका मुम्बई से आये कलाकार कनिष्क सिंह कर रहे हैं।

रिपोर्ट-


Share: