सांसद संजय सेठ ने डोरण्डा स्थित स्वर्णरेखा घाट का निरीक्षण किया

Share:

डा अजय ओझा।

रांची के सांसद संजय सेठ ने आज घाघरा स्थित स्वर्ण रेखा घाट का निरीक्षण किया घाट की स्थिति देख कहा घाट की स्थिति नरकीय बनी हुई है। प्रशासन इसकी तुरंत साफ-सफाई करें। निरक्षण के दौरान पाया कि पूल के नीचे नदी के बीच-बीच मिट्टी का जमाव और हूम पाइप भरी पड़ी है।

कोरोना कॉल में सर्वाधिक लाशों का अंतिम संस्कार सरकार के द्वारा इसी घाट पर किया गया था। परंतु आज घाट की स्थिति नरकीय बनी हुई है ।चारों तरफ गंदगी फैली हुई है पी पी किट कपड़े जले हुए लकड़ी के टुकडे चारों तरफ बिखरे पड़े हुए हैं ।साथ ही हरमू घाट के साथ यहां भी इलेक्ट्रिक से जलने वाले शब दा गृह का निर्माण किया गया था परंतु आज खंडहर में तब्दील हो गई है। सारे मशीन दरवाजे खिड़की चोरी हो गए हैं ।सांसद ने कहा प्रशासन तुरंत घाट की साफ-सफाई करें। सांसद ने कहा जल्द ही इस घाट का सौंदर्य करण किया जाएगा ताकि इस क्षेत्र के लोगों को अंतिम संस्कार करने में परेशानी ना हो।

भाजपा डोरण्डा मंडल की तरफ से आज यहां पर वृक्षारोपण भी किया गया इस अवसर पर पप्पू वर्मा निर्भर सिंह मंटू लाल संजयपोद्दार मसिह तिग्गा बजरंग गुप्ता सुरेश प्रसाद अमित मिश्रा नरेश गुप्ता चामू गुप्ता संदीप सिंहा रिंकू तमांग विशेष रुप से उपस्थित थे


Share: