कोरोनावायरस से लड़ने को रघुराज प्रताप व करीबियों ने दिये 75लाख रुपय

Share:

सौरभ सिंह सोमवंशी
प्रतापगढ़.

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर बड़ा कदम उठा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को यूपी के बाहुबली नेताओं में शुमार कुंडा से विधायक जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनके करीबी विधायकों ने 75 लाख रुपये देने की घोषणा की है । राजा भैया की टीम कोरोना से बचाव के लिए लिए 75 लाख रुपये की धनराशि अपने निधि से देने को लेकर डीएम प्रतापगढ़ को पत्र लिखा है। प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक व पूर्व मंत्री राजा भैया अपने विधायक निधि से 25 लाख रुपये की धनराशि देंगे। उनके करीबी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज विधायक अपने निधि से 25 लाख रुपये देने की फैसला लिया है।
राजा भैया के रिश्तेदार वह प्रतापगढ़ एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल जी ने भी अपने निधि से 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। ये जनप्रतिनिधि सभी कोरोना से बचाव के लिए अपने विधानसभा में दवा और जरुरी उपकरण खरीद के लिए पैसा दिया है। इसके अलावा रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्र उर्फ़ मोना ने 10 लाख रुपये, प्रतापगढ़ सांसद ने 15 लाख रुपये, रानीगंज विधायक ने 10 लाख रुपये अपने निधि से अवमुक्त करने के लिए सभी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *