कोरोना संकट के बीच पीलिया से बीमार हुआ रायपुर, 200 मरीज, 296 संभावित मरीज
रायपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संकट से जूझ रहे छत्तीसगढ़ में पीलिया (जाउंडिस) महामारी फैलने से हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश की राजधानी रायपुर में पीलिया का मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालात यह है कि अब तक करीब 200 लोग पीलिया से ग्रसित पाए गए हैं और 296 संभावित मरीज हैं। स्वास्थ विभाग की टीम ने सोमवार को राजधानी रायपुर प्रभावित क्षेत्रों के 2934 घरों की जांच की है, जिसमें करीब 312 लोगों ने खून का सैंपल दिया। जिसमें करीब 200 लोग पीलिया से ग्रसित मिले हैं। लोगों में बढ़ती इस बीमारी को देख राज्य सरकार ने कठोर कदम उठाकर आला अधिकारियों को मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना वायर के खिलाफ जंग लड़ रहे शासन और प्रशासन ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर सर्वे करने का निर्देश दिया है। सर्वे के दौरान स्वास्थ कार्यकर्ता परिवारों को साफ पानी पीने की हिदायत दे रहे हैं। लोगों को क्लोरीन की गोलियां बांटी जा रही है। जिला चिकित्सालय और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में निशुल्क जांच, दवा, इलाज की सुविधा दी जा रही है। सरकार ने निजी अस्पतालों को भी खोलने का निर्देश जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी के कई इलाकों में सरकारी नल से नाले का गंदा पानी सप्लाई होने की वजह से ही पीलिया का प्रकोप फैला है। वहीं कोरोना संकट की वजह से अस्पतालों में भारी भीड़ है। लोगों को खाने को भी नहीं मिल पा रहा है। कई स्वयं सहायता ग्रूप लोगों को खाना पहुंचाने रहे हैं। राजधानी के डीकेएस सुपस्पेशियलिस्ट अस्पताल में मरीजों और उनके परिवार वालों की सैंकड़ों भीड़ लगी हुई है, जो नीचे जमीन पर ही बिावन लगा के रह रहे हैं।