मौसम के बिगड़ते मिजाज से किसानों के लिए उत्पन्न हुई संकट

कौशाम्बी। जनपद में शनिवार कि सुबह मौसम के बिगड़ते मिजाज से किसानों के लिए संकट सिराथू व मूरतगंज व नगियामई और सैयद सरावां गांव में सुबह तीन बजे बूंदा बांदी हुई और कई जगह में आयी तेज हवा के साथ बारिश ने किसानों की कटी गेहूँ की फसल भिग गई। सुबह से ही किसान अपनी कटी हुई फसलों को भीगने से बचाने की जुगाड़ में लग गये। इस दौरान तेज बारिश के चलते कई खेतों में तो पानी भी भर गया। शनिवार की सुबह हुई तेज बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।