“यज्ञ से क्षेत्र के लोगों को नैतिक बल की प्राप्ति एवम पर्यावरण की शुध्दता होती है”-पुष्पा देवी
बेनीमामधव सिंह ।
यगय वैदिक संस्कृति का आधार है इससे पर्यावरण की शुद्धता एवं क्षेत्र के लोगों को नैतिक बल प्राप्त होता है। उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी नहीं आज पाटन प्रखंड के कुम्हा गांव में महा लक्ष्मी नारायण यज्ञ उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बोली ।इस अवसर पर पलामू के पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज कुमार समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल थे। इस अवसर पर भाजपा नेता धीरेंद्र उपाध्याय किशनपुर पंचायत के मुखिया उमेश कुमार सिंह पूर्व जिला परिषद रमेश सिंह उर्फ भोला सिंह शिशिर कुमार शुक्ला अशोक तिवारी समाजसेवी संग्राम सिंह, तथा क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी रामदास साहू ने भी समारोह को संबोधित किया। पाटन प्रखंड मुख्यालय से 5 किलोमीटर पूर्व में अवस्थित कुंमहवा गांव में महाल महालक्ष्मी नारायण यगय का शुभारंभ आज जल यात्रा के साथ संपन्न हुआ। क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी जल संकल्प लेते हुए क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं धार्मिक भावना को उन्नत बनाने की कामना की ।इस अवसर पर समाजसेवी रामदास साहू ने यज्ञ संपन्न कराने में अहम योगदान किया ।समारोह में विधायक प्रतिनिधि अशोक तिवारी रामप्रवेश सिंह संजय कुमार सिंह ,अंजय कुमार सिंह के अलावे क्षेत्र के कई गणमान्य उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह के अंत में अभियंता विवेक कुमार सिंह ने जगह स्थल पर पधारे अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया ।
