निजी लैब में करा सकेंगे कोविड-19 की जांच
नयी दिल्ली। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने शनिवार को निजी पैथोलॉजी लैब में कोविड-19 जांच की सुविधा उपलब्ध कराने और अधिकतम शुल्क की घोषणा कर दी। आईसीएमआर की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अब देश के निजी पैथोलॉजी लैब में भी नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच कराई जा सकेगी। इसके लिए अधिकतम 4500 रुपये शुल्क तय किया गया है। इस राशि में 1500 रुपये स्क्रीनिंग जांच और 3000 रुपये कंटैमिनेशन जांच के भी शामिल हैं। इसके साथ ही, आईसीएमआर नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच नि:शुल्क या रियायती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए निजी लैब को सब्सिडी देने पर भी विचार कर रही है ताकि राष्ट्रीय जनस्वास्थ्य आपातकाल के दौरान लोगों को महंगे टेस्ट से राहत उपलब्ध कराई जा सके।