बहुचर्चित प्रिंसेज क्रूज 2421 यात्रियों जिसमे 21 कोरोना से पीड़ित है को लेकर आकलैंड, कैलिफोर्निया (अमरीका) पहुंचा
लॉस एंजेल्स 10 मार्च (हि.स.)। बहुचर्चित ग्रांड प्रिंसेज़ क्रूज 2421 यात्रियों और 1113 क्रूज चालक दल के साथ सुरक्षित आकलैंड, कैलिफ़ोर्निया पहुंंच चुका है। इस क्रूज में सवार कोरोना वायरस से संक्रमित 21 लोगों सहित सभी अमेरिकी यात्रियों को ट्रैविस वायुसेना बेस कैंप पर बनाए गए विशेष निगरानी शिविर में भेजा जा रहा है, जबकि विदेशी यात्रियों को चार्टर फ़्लाइट से उनके देशों में सीधे रवाना किया जा रहा है।क्रूज में सवार 45 लोगों का टेस्ट किया गया था, इनमें से 21 कोरोना से संक्रमित पाए गए। इनमें से 19 चालक दल से हैं। क्रूज प्रबंधन ने भी घोषणा की है कि वह सभी यात्रियों के टिकट और खान-पान सहित हवाई उड़ान पर आए ख़र्च को भी लौटा रहे हैं।
यह क्रूज सोमवार को अपने निर्धारित समय पर जैसे ही सान फ़्रांसिस्को स्थित गोल्डन गेट के नीचे से निकला तो क्रूज में सवार यात्रियों ने अपने-अपने कक्ष से लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और और मुस्कराहट से स्वागत किया।एक यात्री की मृत्यु पहले कोरोना के कारण हो चुकी है जिनकी उम्र 71 वर्ष बताई जा रही है ।प्रिंसेस क्रूज जा सफर 15 दिन का होना था ।
हिन्दुस्थान समाचार/ललित/सुनीत