प्रधानमंत्री केयर फंड पर अनायास सवाल उठा रहा विपक्ष : देवेंद्र फडणवीस

Share:

मुंबई, 13 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि प्रधानमंत्री केयर फंड पर विपक्ष अनायास सवाल खड़े कर रहा है। इस फंड की वजह से राज्यों के मुख्यमंत्री सहायता फंड पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ने वाला है।देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मीडिया को बताया कि केंद्र सरकार ने किसी भी आपदा के समय इस तरह का फंड निर्माण करने संबंधी कानून 2013 में ही बनाया है। पीएम रिलीफ फंड होते हुए यह फंड उपफंड के रूप में उस समय की सरकार ने बनाया था। इस तरह मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में भी उपफंड बनाए जाने का प्रावधान है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री रिलीफ फंड के अलावा नौ और उपफंड हैं। यह फंड किसी खास आपदा के समय निर्मित किए जाते हैं और फंड में जमा रकम उसी काम के लिए ही खर्च की जा सकती है।फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के कई जिले जब बाढ़ से प्रभावित थे, उस समय उन्होंने प्रधानमंत्री से बात की थी। उस समय प्रधानमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार अपने राज्य की कंपनियों से सामाजिक कार्य हेतु फंड जमा कर सकती है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर पीएम रिलीफ फंड अथवा उप फंड में बदलाव किया गया तो उसका असर अन्य छोटे राज्यों को हो सकता है। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हमेशा कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री राज्य की हर तरह की मदद कर रहे हैं लेकिन अन्य नेता सिर्फ आलोचना कर रहे हैं। पीएम केयर फंड पर भी विपक्ष सिर्फ राजनीतिक विरोध कर रहा है। विपक्ष की आलोचना तथ्यहीन है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सचिन सावंत ने पीएम केयर फंड की उपयोगिता पर सवाल खड़ा किया था। सावंत ने कहा था कि पीएम रिलीफ फंड होते हुए पीएम केयर फंड की जरूरत ही क्या है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *