पीएम मोदी की नई कार Mercedes-Maybach S650, बम धमाके और गोलियां बेअसर, काफिले में शामिल हुई नई

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी ।

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के काफिले में मर्सिडीज की नई कार शामिल हुई है। अब उनके काफिले के हिस्से के रूप में Mercedes-Maybach S650 Guard (मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड) बख्तरबंद वाहन है, जिसे Range Rover Vogue (रेंज रोवर वोग) और Toyota Land Cruiser (टोयोटा लैंड क्रूजर) से अपग्रेड किया गया है। यह कार कई शानदार और एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। लेकिन जो इसे सबसे खास बनाती है वह यह कि इस पर गोलियों और बम धमाके का भी असर नहीं होता है।

जबरदस्त सुरक्षा फीचर्स से लैस है नई कार।

  • कार को एक्सप्लोसिव रेसिस्टेंट व्हीकल (ERV) 2010 रेटिंग मिली है। इसमें बैठे यात्री सिर्फ 2 मीटर की दूरी पर होने वाले 15 किलोग्राम तक के TNT विस्फोट से भी महफूज रहेंगे।
  • कार में हाई लेवल सेफ्टी प्रोटेक्शन मिलता है। कार के विंडो ग्लास और बॉडी शेल इतने मजबूत हैं कि इस पर AK-47 जैसी राइफल की गोलियां भी बेअसर रहेंगी।
  • कार की खिड़कियों पर पॉलीकार्बोनेट की परत होती हैं। इससे सुरक्षा की एक और लेयर मिलती है। गैस हमले की स्थिति में केबिन में हवा की आपूर्ति अलग से की जा सकती है।
  • मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड में स्पेशल रन-फ्लैट टायर मिलते हैं। जिससे हमले के बाद टायरों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में भी यह स्पीड पकड़ सकती है।
  • कार के फ्यूल टैंक पर एक विशेष एलिमेंट की परत चढ़ाई गई है। जो गोली लगने से हुए छेद को ऑटोमैटिक तरीके से सील कर देता है। यह बोइंग AH-64, अपाचे टैंक अटैक हेलिकॉप्टरों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री से बना होता है।

Share: