अमेरिका के सियाटेल शहर तक पहुंची प्रयागराज में बनी शॉर्ट फिल्म “मेसी”

Share:

मनीष कपूर।

दौड़ती भागती दुनिया में किसी के पास समय नहीं है जो ठहर कर किसी विषय पर चिंतन कर सकें।

ऐसे में हर फिल्म निर्देशक के लिए बहुत ही कठिन होता है कि कम समय में ज्यादा उद्देश्यपूर्ण कहना बात कहना। और यह कर दिखाया है।

ADVT.

प्रयागराज के प्रोडक्शन टीम आंसर वेंचर्स के युवा निर्देशक नितीश के. एस. की बनाई शॉर्ट फ़िल्म ‘मेसी’ शॉर्ट फिल्म ने अमेरिका के सियाटेल शहर में आयोजित हुए ‘ ग्लोबल इंपैक्ट शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल’ में फॉरेन कैटेगरी में बेस्ट इमर्जिंग डायरेक्टर का अवार्ड अपने नाम किया।

यह फिल्म स्वच्छता पर आधारित है।

फिल्म निर्माण में सह निर्देशन कृष्ण कुमार मौर्य, छायांकन विकास यादव का रहा, फिल्म में अभिनय सर्वेश प्रजापति ने किया है।

पार्श्व संगीत विजय रतन, संपादन मनीष पटेल ने किया। आपको बता दें यह पूरी फिल्म सिर्फ 24 घंटे में निर्माण किया गया।


Share: