प्रयागराज :ट्रैक्टर की टक्कर से मामा की मौत, भांजा घायल

Share:

प्रयागराज, 18 मार्च (हि.स.)। कोरांव थाना क्षेत्र के गिरगोठा गांव के समीप बुधवार दोपहर बाद ट्रैक्टर की टक्कर से मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई। हादसे में उसका भांजा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई की।  माण्डा थाना क्षेत्र के बेल्हा बघला गांव निवासी विकास (22) पुत्र जयमंगल प्रसाद विश्वकर्मा चार भाई दो बहनों में सबसे छोटा था। बताया जा रहा है कि वह घर से अपने भांजे अंकित (17) पुत्र महेश उर्फ पप्पू निवासी भगेसर पाड़र मीरजापुर के साथ मोटर साइकिल लेकर बुधवार दोपहर निकला। रास्ते में माण्डा थाना क्षेत्र के गिरगोठा गांव के समीप उसकी मोटर साइकिल में  ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में विकास और अंकित घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे और दोनों को उपचार के लिए तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय लेकर भागे, लेकिन विकास की रास्ते में ही मौत हो गई। उसके भांजे अंकित का उपचार चल रहा है।   अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हुई है। उसका भांजा घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। 
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/उपेन्द्र/संजय


Share: