प्रयागराज: सस्ते गल्ले की दुकान पर भी बनेगा राशन कार्ड
प्रयागराज : अगर आपका राशन कार्ड नहीं बना है तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकारी राशन की दुकान पर अब तत्काल में राशन कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। तत्काल राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड फोटो कॉपी और एक आईडी प्रूफ देना पड़ेगा। डॉक्यूमेंट जमा होने के बाद आप का नाम ऑनलाइन होगा और राशन आपको मिलने लगेगा। इसके अलावा अगर आपका राशन कार्ड बना है और अंगूठा मैच नहीं कर रहा है तो आप आधार कार्ड जमा कर अंगूठा लगाकर राशन प्राक्सी सिस्टम के माध्यम से ले सकेंगे।
मजदूर, श्रमिक और जॉब कार्ड धारकों का अगर राशन कार्ड नहीं बना है तो इनका रजिस्ट्रेशन नंबर ही राशन कार्ड का काम करेगा। उसी को आधार मानकर राशन वितरित किया जाएगा। सभी नागरिकों को लाक डाउन के दौरान मुफ्त में राशन मिले इसके लिए सरकार की ओर से आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्री और अन्य प्रशासनिक विभाग के कर्मचारियों की टीम बनाकर घर-घर जाकर राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन फार्म भराया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि सभी को राशन मिले, इसके लिए उचित प्रबंध कराया जा रहा है। बताया कि सर्वे के दौरान जो छोटे लोग रह जाएंगे, उनको राशन की दुकान पर जाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन फार्म भरना पड़ेगा। उसके बाद टीम सक्रियता के साथ उसी समय या उसके बाद नाम ऑनलाइन करेगी। नाम ऑनलाइन होते ही ईपास मशीन पर नाम शो करेगा और कार्ड धारक को राशन उपलब्ध हो जाएगा।
इन पत्रों को करना होगा जमा :
तत्काल राशन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी, निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, दो से तीन फोटो और परिवार के सदस्यों का नाम देना पड़ेगा। फॉर्म भी स्वयं भरकर जमा करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन के बाद मिलने लगेगा राशन :
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर लाक डाउन में राशन लेने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने के 2 दिन बाद ही राशन मिलने लगेगा। इसके पहले ऑनलाइन आवेदन करने के 3 माह बाद लोगों को राशन की दुकान से राशन मिलता था।