प्रयागराज: सपा ने की किसानों को जल्द मुआवजा देने की मांग

Share:

प्रयागराज, 18 मार्च (हि.स)। समाजवादी पार्टी ने बुधवार को एमएलसी बासुदेव यादव के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि जनपद में भारी बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसलिए किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कई गांवों का निरीक्षण भी किया है। कई किसानों की बेटियों की शादी भी अच्छी फसल की आशा में तय हो चुकी, लेकिन अचानक आई आपदा से किसान बेबस और अवसाद ग्रस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अविलम्ब जनपद की सभी तहसीलों में सर्वे कराकर अन्नदाता किसानों की बरबाद हो चुकी फसल का पूरा मुआवजा दैवीय आपदा राहत कोष से तथा अन्य मद से दिलाने की व्यवस्था करें। किसानों की समस्या बेहद मानवीय और संवेदनशील है। त्वरित तथा तत्काल राहत दिए जाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया ने शीघ्र समुचित उपाय किए जाने का भरोसा प्रतिनिधि मंडल को दिया। 
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *