प्रयागराज पुलिस में अलग ही मनोबल देखने को मिल रहा है
१५ अप्रैल: प्रयागराज रेलवे स्टेशन से लेकर शाहगंज क्षेत्र का इलाका पूर्णतः लॉक किया गया है। इस दौरान यहां पर किसी का भी आवागमन बंद है ऐसे में प्रयागराज रेलवे स्टेशन के बाहर डयूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है क्योंकि लोग बार-बार मना करने के बाद भी यहाँ से गुजरने की ज़िद करते हैं , जब पुलिसकर्मी इनको रोकते हैं तो यह लोग वाहन पास दिखाते है । कोई कहता है कि मुझे यहाँ तक जाना है कोई कहता हैं मुझे वहाँ तक जाना हैं अगर पुलिसकर्मी इनको वैकल्पिक मार्ग अपनाने का सुझाव देते हैं तो यह लोग बहस करते हैं, कोई कहता है मैं साहब का सामान लेने गया था ऐसे में बहुत से लोगों को समझाना बड़ा पेचीदा कार्य है , क्योंकि लोग समझने को तैयार नहीं है। लॉक डाउन के समय बेवजह घरों से बाहर निकलना नियमों का उल्लंघन माना जाता है। लोग इसे समझने को तैयार नहीं हैं इन लोगों को रोकना डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए सिर्फ दर्द बना रहता हैं, जब से लाॅकडाउन हुआ है तब से अब तक पुलिस प्रशासन ने आराम करके नहीं देखा हैं बल्कि आराम शब्द का ही प्रयोग ही नहीं कर पा रहा हैं पुलिस प्रशासन।
ड्यूटी और सिर्फ ड्यूटी यही दिनचर्या हो गयी हैं पुलिसकर्मियों की। देश के अलग अलग राज्यो के साथ उत्तर प्रदेश मे भी कई स्थानों पर पुलिसकर्मियों के ऊपर लाॅकडाउन के दौरान कई बार हमले हुए, मगर पुलिसकर्मियों के मनोबल में डयूटी के प्रति कोई कमी नहीं आई । प्रयागराज रेलवे स्टेशन के बाहर डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों में ड्यूटी के प्रति अलग ही मनोबल देखने को मिला जब हम वहाँ पहुँचे तो सभी पुलिसकर्मि अपनी डयूटी पर सतर्कता के साथ खड़े नजर आए, इन पुलिसकर्मियों में निरीक्षक अशोक कुमार, ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल संतोष कुमार एवं टीएसआई सुरेंद्र नाथ पांडे आदि सभी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद थे ।