प्रयागराज: पार्षद अब्दुल समद का कहना है गलियों व में लग रहा कूड़े का ढ़ेर
प्रयागराज: पार्षद अब्दुल समद ने आरोप लगाया की वार्ड ६८ से सटे करैली,अकबरपुर,नूरउल्लाह रोड,बुडढ़ा ताज़िया को जोड़ने वाली तमाम गलियो को बाँस बल्लियों,बिजली के पोल आदि के साथ रस्सीयों को बाँध कर पुरी तरहा रास्ता बन्द कर देने से गलियों से कूड़ा न उठ पाने की वजहा से साँस लेना दूभर हो गया है।समद का आरोप है की इलाक़े में तीन दिनों से गलियों को पुरी तरहा ब्लाक कर दिया गया है।जिस कारण नगर निगम की कूड़ा गाड़ी डम्प कूड़े को उठा नहीं पा रही है।