प्रयागराज न्यूज़:- सरायइनायत में मिट्टी खनन जोरों पर जेसीबी पुलिस को झांसा देकर फरार

Share:

हनुमानगंज:- अवैध मिट्टी खनन पर प्रतिबंध लगाने के लिये भले ही सरकार ने दो विभागों को जिम्मेदारी दे रखी हो, किन्तु दोनों विभाग अपनी जिम्मेदारियों पर खरे नहीं दिखायी दे रहे हैं। परिणाम यह हैं कि दिन रात अवैध खनन बे रोक टोक जारी है।

दोनों विभागों के शह मात के खेल में माफियाओं की चांदी कट रही हैं। सरायइनायत थाना क्षेत्र के दलापुर, सुदनीपुर, लीलापुर सहित कई गांवों में मिट्टी की खुदाई दिन रात चल रही हैं। थाने की पुलिस से जब लोग शिकायत करते हैं तब थाने की पुलिस खनन विभाग पर ठीकरा फोड़ते हुये यह कहती हैं कि खनन विभाग से परमीशन हैं। जब यही शिकायत खनन विभाग से लोग करते हैं तब उनका आरोप यह रहता है कि हमने तो रोक दिया था रात में इलाकाई पुलिस ने स्वीकृति दे दी होगी। इस तरह के शह और मात के खेल में माफियाओं के साथ विभाग की चांदी कट रही हैं। शनिवार को अवैध खनन की सूचना लोगों ने थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने दो डम्फर और जेसीबी को बरामद किया। जो अवैध मिट्टी खनन में लिप्त थे पुलिस ने डम्फर और जेसीबी को थाने पहुंचने का निर्देश जारी किया। दोनों डम्फर तो थाने पहुँच गये किन्तु जेसीबी आज तक थाने नहीं पहुंची पुलिस उस जेसीबी को खोजने का कोई प्रयास भी नहीं किया लोगों में यह चर्चा आम हैं कि मामला मैनेज हो गया उक्त जेसीबी सुदनीपुर कला के निवासी की बताई जा रही है जिसका नंबर यूपी-70- जे०टी०6603 रविवार को भी थाना क्षेत्र के कई गांवों में मिट्टी का अवैध खनन दिनदहाड़े चलता रहा किन्तु किसी ने उसे रोकने की जहमत नहीं उठायी न थाने की पुलिस और न ही खनन विभाग ने।


Share: