सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसान हताहत
अजय विश्वकर्मा।
सिंचाई विभाग कि इस लापरवाही की लोगों द्वारा घोर निंदा की जा रही है। सिचाई विभाग इतना लापरवाह कैसे हो सकता है ? उस की लापरवाही से किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो गये है ।

महारानी दीन मौर्य, ग्राम उत्तम गिरि, की चकिया फाफामऊ, थाना थरवई, जनपद प्रयागराज का रहने वाला है ।
जिसकी जमीन पर सिचाई विभाग द्वारा जबरन कबजा किया गया है और वहां पर आने जाने के चक मार्ग पर भू माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। यह सब देखने के बावजूद भी है प्रशासन मौन। महारानी दिन के पास sdm सोरांव का लिखित आदेश होने के बावजूद भी आर• आई• सोरांव और हल्का लेखपाल कब्जा दिलाने में असमर्थ हैं।

इसके बावजूद भी आला अधिकारियों के कानों मे जू तक नहीं रेेंगा समझ में नहीं आता sdm के आदेश का पालन करना नहीं चाहते हैं या फिर कुछ और बात है।