प्रयागराज में माफिया दिलीप मिश्रा की नैनी स्थित अवैध संपत्ति को पीडीए ने किया ध्वस्त

Share:

उत्तर प्रदेश सरकार माफ़िया राज खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रही है ।इलाहाबाद में माफ़िया अतीक़ और उसके गुर्गों की दर्जनो संपत्तियों को ध्वस्त करने के बाद आज जिला प्रशासान और विकास प्राधिकरण माफ़िया दिलीप मिश्रा की नैनी के औधोगिक इलके में बनी आलीशान कोठी पर बुल्डोजर चला कर ध्वस्त कर रही है। दिलीप मिश्रा भी एक बड़ा अपराधी है और इसी इलाके से ब्लाक प्रमुख रह चुका है। सपा की सरकार में दिलीप मिश्रा ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके कई सरकारी ज़मीनों पर कब्ज़ा किया था। अभी हाल में ही सपा और आर एस एस के नेता की सुपारी देकर हत्या कराने की साजिश में इसको पुलिस ने पकड़ा था । दिलीप मिश्र के कॉलेज में सुपारी किलर भी गिराफ्तार हुआ था।दिलीप मिश्रा पर 2010 में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता पर रिमोट बम से हमंले का भी आरोप है । जिसमे दो लोगो की मौत हुई थी और नंदी बुरी तरह जख्मी हुए थे। दिलीप मिश्रा भादोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का रिशतेदार भी है। दिलीप मिश्रा पर इलाहाबाद के नैनी और औधोगिक थाने के अलावा कई इलाकों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। सपा की सरकार में इसने काफी ज़मीन कब्ज़ा करके निर्माण कराया था। अब यू पी सरकार ने माफियाओ की कमर तोड़ने का अभियान चलाया तो दिलीप मिश्रा की भी कई अवैध प्रॉपर्टी को चिन्हित करके ध्वस्त कराया जा रहा है।


Share: