प्रयागराज: अधिवक्ता ‘एडवोकेट्स रोल’ के फार्म 23 मार्च तक करें जमा
प्रयागराज, 18 मार्च (हि.स.)। जनपद न्यायालय प्रयागराज के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने बताया है कि जिन अधिवक्ताओं के ‘एडवोकेट्स रोल’ के फार्म जमा नहीं हुए हैं, वे 23 मार्च तक जमा कर सकते हैं।
जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद न्यायालय प्रयागराज के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार उच्च न्यायालय द्वारा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जारी आदेशों, जिसके अनुसार एक स्थान पर भीड़ एकत्र होने के लिये शासकीय स्तर पर लगातार मना किया जा रहा है, के दृष्टिगत जिन अधिवक्तागण के ‘एडवोकेट्स रोल’ के फार्म जमा नहीं हुए हैं, वे 23 मार्च तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद कोई फार्म स्वीकार नहीं होगा।
जिला कचहरी में नियत वादों की सुनवाई की तारीखों में बदलावइसी क्रम में उन्होंने बताया है कि सभी अधिवक्तागण तथा वादकारियों को सूचित किया जाता है कि जिला कचहरी के भिन्न-भिन्न न्यायालयों में सुनवाई हेतु 19 मार्च को नियत वादों की सुनवाई 20 अप्रैल को, 20 मार्च को नियत वादों की सुनवाई 21 अप्रैल को तथा 21 मार्च को नियत वादों की सुनवाई 22 अप्रैल को होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/उपेन्द्र/संजय