प्रयागराज आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार को बनाया बंधक, नगदी व आभूषण लूटे

Share:

डीके यादव।

प्रयागराज, मे नकाबपोश बदमाशों ने गंगा पार इलाके में आतंक मचाया घर में घुसे करीब आधा दर्जन बदमाशों में गृह स्वामी को पिस्टल की बट से जख्मी करने के बाद परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया इसके बाद नकदी आभूषण आज लूट कर फरार हो गए फाफामऊ के बेख़ौफ डकैतों ने एक परिवार को बंधक बनाकर नकदी जेवरात और वाहन लूट लिया विरोध पर परिवार के मुखिया राजकुमार पांडे पर पिस्टल केवट से हमला कर दिया जिससे वह जख्मी हो गया जिससे इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से पूछताछ कीऔर मुकदमा दर्ज की और डकैतों को पकड़ने के लिए पुलिस अपनी टीम लगा दी राजकुमार पांडे ने एक स्कूल की वेन चलाकर अपना परिवार चलाता था बताया जाता है कि बुधवार रात 11:00 बजे एक वक्त में पानी मांगने की बहाने गेट गेट खुलवा लिया तभी बदमाशों ने विवेक को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया है तब परिवार की सभी लोगों को बंधक बना लिया तब घर में रखें ₹100000 रुपए का जेवर नगदी 25000 रुपए और एक सोने की चेन लूट कर भाग गए उनके भागने के बाद राजकुमार ने बाहर निकल कर शोर मचाना लगा तभी पड़ोस की मदद से खबर पाकर पहुंची पुलिस छानबीन की एसएसपी चिराग जैन का कहना है की वारदात में करीब 6 बदमाश शामिल थे इसकी पहचान और तलाश की जा रही है ।


Share: