पत्रकार के मौत का पुख्ता जानकारी नही पुलिस को, स्वाट टीम का इनवेस्टिगेशन जारी

Share:

प्रयागराज। टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या के प्रकरण में स्वाट टीम ने साथी मीडियाकर्मियों के अलावा ईंट-भट्ठे पर मजदूरों से पूछताछ कर साक्ष्य संकलित किया। अब दिवंगत सुलभ से दिनभर बातचीत करने वालों का ब्यौरा खंगाला जा रहा है। काल डिटेल की मदद से पुलिस टीम धमकी देने वाले शराब माफिया की खोजबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पत्रकार सुलभ के सिर व पेट में गंभीर चोट से मौत होने की बात सामने आई है।

कैसे हुआ पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत ?
आप को बता दे की शहर के पश्चिमी सहोदरपुर स्टेशन रोड निवासी सुलभ श्रीवास्तव (45) एक टीवी चैनल के पत्रकार थे। 13 जून को वह लालगंज कोतवाली के असरही में पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री की कवरेज करने गए थे। वहां से लौटते समय रात करीब साढ़े दस बजे लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर नगर कोतवाली के सुखपालनगर के पास ईंट-भट्ठे के करीब संदिग्ध हालत में वह घायल अवस्था में मिले। उनकी बाइक गिरी थी। लोगों ने उनके मोबाइल से पत्रकार साथी को फोन कर घटना की जानकारी दी थी। जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

पुलिस की जांच?

घटना को पहले हादसा बता रही पुलिस को आखिरकार मीडियाकर्मियों के दबाव में अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करना पड़ा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने घटना से जुड़े तथ्यों की गंभीरता से जांच के लिए फोरेंसिक टीम के साथ स्वाट टीम को लगाया है। स्वॉट टीम प्रभारी ने सोमवार को ही घटनास्थल पहुंचकर मजदूरों से पूछताछ की। मजदूरों से सवाल किया कि पत्रकार सुलभ के कपड़ा कैसे अस्त-व्यस्त हो गए थे। वह किस हालत में पड़े थे। पुलिस के कई सवालों का चश्मदीद मजदूर जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने लालगंज पहुंचकर भी छानबीन की। लालगंज में मुकेश तिवारी से पूछताछ के बाद घटनास्थल से सुलभ को अस्पताल लाने वाले साथी मनीष ओझा से पूछताछ कर उनका बयान रिकार्ड किया। सूत्रों के अनुसार सुलभ के सिर व पेट में आई गंभीर चोट उनकी मौत का कारण बनी। बहुत ज्यादा खून भी बह गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि सुलभ के शरीर की चोटें दुर्घटना की हैं या उन्हें चोटें पहुंचाई गई हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है। लालगंज से सुखपालनगर तक सीसीटीवी के जरिए घटना की जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि सुलभ के आवास पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। प्रकरण की जांच हर बिंदुओं पर कराई जा रही है। 

नहीं मिला सुलभ की पर्स
नगर कोतवाली के सुखपालनगर ईंट-भट्ठे के पास घायल अवस्था में मिले पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव का पर्स गायब था। जिसमें एटीएम कार्ड, आधारकार्ड, आईकार्ड व कुछ कागजात थे। इस बात की जानकारी मंगलवार को पत्नी रेणुका के बताने पर हो सकी। सीओ सिटी अभय पांडेय को इससे अवगत करा दिया गया है। वह घटना पर मौजूद मजदूरों से पूछताछ कर पर्स बरामदगी का प्रयास कर रहे हैं।

पत्रकार संगठनों ने जताया दुख, प्रशासन को दी चेतावनी
पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के मामले को लेकर पत्रकार संगठनों में उबाल है। पदाधिकारियों ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सुलभ के परिवार के साथ न्याय होना चाहिए। यदि इंसाफ नहीं होता तो वे लोग आरपार के संघर्ष को बाध्य होंगे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष जीतेंद्र प्रताप सिंह, नसीम अंसारी, अख्तर अली, जयंती प्रसाद मिश्रा ने शोक जताते हुए मामले में आर्थिक मदद के साथ घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की।

वहीं दूसरी ओर प्रतापगढ़ प्रेस क्लब केे संरक्षक दिनेश सिंह, हरीश सैनी, राजीव पांडेय, अध्यक्ष जेएम खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंदन सिंह, उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, संगठन मंत्री सौरभ शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, गिरीश तिवारी समेत संगठन के सदस्यों ने परिवार की आर्थिक मदद व मृतक पत्रकार की पत्नी को नौकरी दिलाने की मांग की। चेताया कि यदि प्रशासन द्वारा उचित कदम नहीं उठाया गया तो वे लोग संघर्ष को बाध्य होंगे। पत्रकार कल्याण परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में शोक सभा संपन्न हुई। जिसमे पदाधिकारियों ने कहा कि सुलभ की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस मौके पर डा. अनूप पांडेय, करीम खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री का पोस्टर जलाकर सपाइयों ने जताया विरोध
पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के मामले में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष साजिद अली के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने अंबेडकर चौराहे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पोस्टर जलाकर विरोध जताया। इसके बाद अपर जिलाधिकारी को मांगों से संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रशासन को चेेताया कि यदि प्रकरण की गहराई से छानबीन नहीं करती तो वे लोग अनशन को बाध्य होंगे। इस मौके पर महेश मौर्य, भाष्कर शुक्ला, संजय यादव, प्रेम यादव, दीपक यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग

पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत पर पत्रकारों ने मंगलवार को शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्रकारों ने पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता व मृतक के पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग उठाई। पत्रकारों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग भी शासन प्रशासन से की है। इस मौके पर देवानंद मिश्र, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, चंद्र शेखर तिवारी, मनोज सिंह, सागर तिवारी, विनोद सिंह, उमेश तिवारी, जगत वर्मा, जाकिर अली, प्रेम मिश्र, आशुतोष मिश्र, राजीव तिवारी, साकेत मिश्र आदि मौजूद रहे।

आप के पदाधिकारियों ने जताई शोक संवेदना 
प्रतापगढ़। आम आदमी पार्टी जिला इकाई के जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के आवास पर पहुंचकर संवेदना प्रकट की। जिला प्रशासन से जांच कर दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं पीड़िता को नौकरी एवं पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग की। इस अवसर पर सुशील कुमार तिवारी, पंकज पाल, कृष्ण कुमार शुक्ला, शिव कैलाश पांडेय व वैभव आदि उपस्थित रहे।


Share: