ब्रेकिंग न्यूज़ :प्रयागराज कोरोना अपडेट दिनांक 5 जून, 2020: 5 और पाए गए कोरोना पॉजिटिव
प्रयागराज जिले में अब कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 118 हो गई है।बरौत, हंडिया के दो भाई (9 वर्ष) -बहन ( 11 वर्ष), छतनाग रोड झूंसी का एक युवक (41 वर्ष), गुलछप्पा सैदाबाद का एक युवक (41 वर्ष), बहादुरगंज का एक बुजुर्ग (71 वर्ष) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। गुरुवार को 421 लोगों के सैंपल लिए गये। इनमें से ज्यादातर मुंबई और दिल्ली से लौटे हैं। ताजा खबर मिलने तक 72 लोग कोरोना पर विजयी हो कर घर जा चुके है जबकि कुल पॉजिटिव लोगो की संख्या 43 है।