प्रयागराज कोरोना अपडेट : कल से आज तक में चार नये कोरोना पॉजिटिव

Share:

प्रयागराज। जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान चार नये कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन चार नए संक्रमितों में लैब टेक्नीशियन की पत्नी एवं स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ क्लर्क और मऊआइमा के तिलईपुर निवासी भाई-बहन शामिल हैं। अलोपीबाग निवासी लैब टेक्नीशियन में गत शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद पत्नी, बच्चे के साथ उसके पिता का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया। इसमें पत्नी पॉजिटिव पाई गई। बाकी दोनों निगेटिव मिले। वहीं, सैदाबाद के संक्रमित मिले प्रधानपति के संपर्क में आने वालों की जांच कराई गई। जिसमे सीएचसी सैदाबाद के 37 वर्षीय वरिष्ठ लिपिक संक्रमित मिले। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 34 हो गई है।

शहर में 5, जिले में 13 हॉटस्पाट
प्रयागराज। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ जिले में हॉट स्पॉटों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। शहर के अंदर शनिवार को कालिंदीपुरम क्षेत्र को नया हॉट स्पॉट घोषित किया गया। इसके 200 मीटर की परिधि में किसी को जाने-आने की अनुमति नहीं है। शुक्रवार को ही अलोपीबाग के एक हिस्से को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। इस तरह अब शहर के अंदर पांच और जिले में 13 हॉट स्पॉट बनाए जा चुके हैं। शहर के अंदर कालिंदीपुरम पांचवा हॉटस्पाट है। शहर से इतर जिले में आठ स्थान हॉटस्पाट हैं।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *