प्रयागराज कोरोना ब्रेकिंग न्यूज़ ( 3 जून, 2020) : चिकित्सक पाये गए कोरोना पॉजिटिव

Share:

आज बुधवार को नखास कोहना मोहल्‍ले के पत्‍थर गली के रहने वाले एक चिकित्‍सक मयंक नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ० ओ पी गुप्ता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। डॉ० ओ पी गुप्ता के कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम हरकत में आयी । तुरंत चिकित्‍सक के संपर्क में रहे लोगों की तलाश की जा रही है। साथ ही गली में बैरीकेडिंग कर दी गई। नोडल अधिकारी डॉक्‍टर ऋषि सहाय ने बताया कि डॉ० ओ पी गुप्ता को एसआरएन में भर्ती किया गया है । ताजा खबरे मिलने तक अब तक प्रयागराज में कुल 105 कोरोना संक्रमित पाये गए है । आज कुल 5 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए है कुल मिलाकर 34 लोग प्रयागराज में कोरोना संक्रमित है । आज तक कुल 68 लोग कोरोना मुक्त हो चुके यानि की आज 4 लोग कोरोना को हराकर अपने घर जा चुके है। प्रयागराज में आज तक कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या 3 है।

मंगलवार को प्रयागराज में कोरोना का प्रकोप देखते हुए, पहली बार एक दिन सात हॉटस्पॉट निर्धारित किये गए थे । आज बुधवार को एक नया हाटस्पाट बना है। जिले में अब तक 45 स्थानों को हॉटस्पॉट बनाया जा चुका है। इसमें सात हॉटस्पॉट खत्म हो चुके हैैं। सोमवार को मीरापुर के पटेल नगर को हॉटस्पॉट बनाया गया था। मंगलवार को कौंधियारा के कुंआ गांव के अंतरी मजरा, झूंसी के देवनगर, भारतगंज वार्ड नौ का सुकराना बाजार मोहल्ला, प्रतापपुर के अमलवा कला, सराय ममरेज के मुहद्दमपुर, मेजा के कोना गांव व मांडा के खैरा गांव को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *