प्रयागराज : बच्चों के समग्र विकास को पूरा करेगा एसीडीसी

Share:

जयति भट्टाचार्य।
अक्सर माता पिता कहते पाए जाते हैं कि उनका बच्चा ठीक से चल नहीं पा रहा है या बोल नहीं पा रहा है।

बच्चों के माता-पिता को काउंसलिंग किया जाता है

डाक्टर कहते हैं कि आपका बच्चा सीखेगा पर देर से घबराइए मत यह नार्मल है। कुछ बच्चे देर से सीखते हैं।

कभी कभी डाक्टर जैसा कहते हैं बच्चा देर से सीखता है पर किसी किसी केस में बच्चा थोड़ा बड़ा होने पर किसी प्रकार की विकलांगता से ग्रस्त पाया जाता है।

इसे भगवान की मर्जी समझकर मां बाप मन को समझा लेते थे। ऐसा पहले होता था और बच्चा कभी भी नार्मल जिंदगी के करीब भी नहीं जा पाता था। परंतु अब ऐसा नहीं है।

विज्ञान के युग में आज बच्चों में पाए जाने वाली विकलांगता का इलाज है और मां बाप इस तरह के बच्चे को नार्मल जिंदगी देने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।

ऐसा ही एक प्रयास डा0 क्षितिज श्रीवास्तव और उनकी पत्नी डा0 अल्का श्रीवास्तव 2014 से प्रयागराज में कर रहे हैं। उन्हें इसमें काफी  सफलता मिली। भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ने लगी कि डाक्टर क्षितिज ने टैगोर टाउन के कर्नलगंज इंटर कॉलेज के पास बड़े स्तर पर इलाहाबाद चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर खोलने का निर्णय लिया।

एसीडीसी के उदघाटन में संपूर्ण माया से बात करते हुए डा0 क्षितिज श्रीवास्तव ने कहा उनका प्रयास कुछ हद तक बच्चों की शारीरिक विकलांगता को दूर करना है। परंतु मुख्य रूप से वह बच्चों में पाई जाने वाली मानसिक विकलांगता का इलाज करके उन्हें नार्मल जिंदगी के करीब लाने की कोशिश करते हैं।

बच्चों को प्लेरम जैसा माहौल देखकर उनकी मानसिक विकास पर सकारात्मक प्रभाव डाला जाता है।

ऐसा करने में उनका साथ दिया उनकी पत्नी डा0 अल्का श्रीवास्तव ने। उन्हें इसमें काफी  सफलता मिली। भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ने लगी कि डाक्टर क्षितिज ने इसे बडे़ स्तर पर करने का निश्चय किया।

डॉ अलका श्रीवास्तव और डॉ क्षितिज श्रीवास्तव

विशेषज्ञों के टीम के साथ एसीडीसी कई प्रकार की थेरेपी के साथ बच्चों का इलाज करती है। इसमें स्पीच थेरेपी विशेषज्ञ हैं रवी पांडेय और केशव पांडेय, फिजियो अशोक विश्वकर्मा और पल्लवी शर्मा, मनोवैज्ञानिक ईशा व अर्चना, स्पेशल एडुकेटर कृष्ण कांत।

इस भवन में सभी थेरेपी के लिए अलग अलग कक्ष हैं। प्ले थेरेपी का कक्ष काफी बड़ा है। यहां पेरेंटिंग कक्षाओं की भी व्यवस्था है। इस भवन का उदघाटन किया डा0 ए के श्रीवास्तव और डा0 किरण श्रीवास्तव ने जो डाक्टर  क्षितिज के माता पिता हैं। 

पता :डॉ. चितिज श्रीवास्तव (इलाहाबाद बाल विकास केंद्र)
353, 183/9, टैगोर टाउन, कैप्टन बत्रा क्लासेस के पास और कर्नलगंज इंटर कॉलेज, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश 211002. https://g.co/kgs/inL2Nphttps://g.co/kgs/inL2Np


Share: